तालिबान से ज्यादा क्रूरता, केंद्रीय मंत्री को करें बर्खास्त, सपा राष्ट्रीय महासचिव व सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद का बयान


 



फतेहपुर से रामचंद्र सैनी की खबर है कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने फतेहपुर में अपने आवास पर कहा है कि उत्तर प्रदेश पूरी तरह जंगलराज हो गया है, अंग्रेजों और तालिबान से ज्यादा क्रूरता हुई है। भाजपा के केंद्रीय मंत्री के बेटे ने जिस तरह निर्दोष किसानों को अपनी गाड़ी चढ़ाकर कुचलकर मार डाला है, जिसमें दर्जनों किसानों की मौत हुई है लेकिन सरकार आठ किसानों की मौत बता रही। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त करें, यूपी सरकार को बर्खास्त करें। यूपी में जंगलराज कायम हो गया है।

हमारी राज्यपाल से मांग है कि केन्द्र सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजें और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने 56 इंच का सीना दिखाएं। अपने केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त करें, योगी सरकार को बर्खास्त करें। जिस तरह से यूपी में व्यापारी की हत्या, संत की हत्या और किसानों की हत्या हुई है उससे यह साबित होता हो गया कि यूपी में जंगलराज है। यूपी सरकार को बर्खास्त कर चुनाव की घोषणा की जाए, वहीं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गिरफ्तार करने पर कहा कि जब भी हमारी समाजवादी पार्टी पीड़ित की मदद को हाथ बढ़ती है तो भाजपा की सरकार रोकने का काम करती है।

Update: 2021-10-04 06:40 GMT

Linked news