राकेश टिकैत की हुंकार, कहा- तीन कृषि कानून किसानों के हक में नहीं

मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में जीआईसी ग्राउंड में हो रही किसानों की महापंचायत (Kisan Maha Panchayat)  को संबोधित करते भाकियू नेता राकेश टिकैत बोले कि तीनों काले कृषि कानून रद्द किए जाएं और MSP गारंटी कानून बनाया जाए। प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी और संघ को देश के अन्नदाताओं से माफी मांगनी चाहिए।

करीब 9 महीने बाद अपनी सरजमीं पर पहुंचे चौधरी राकेश टिकैत ने एक बार फिर तीनों कृषि कानून को वापस लेने की अपनी मांग को दोहराया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार न कह कर इसे मोदी सरकार कहा जाए तो बेहतर होगा।

इस सरकार ने जो तीन कृषि कानून पास किए हैं। वह किसानों के हक में नहीं है। यह कानून पूरी तरह से देश को विदेशी हाथों में सौंपने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान नौं महीने से दिल्ली के चारों तरफ बैठे हैं, लेकिन सरकार किसानों की सुनवाई नहीं कर रही है। इस सरकार से कानूनों की वापसी की उम्मीद करना तो दूर की बात है अबतक तो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी कोई कदम नहीं उठाया। इसलिए अब किसानों को सत्ता परिवर्तन की लड़ाई लडनी होगी।


Update: 2021-09-05 07:05 GMT

Linked news