जानिए इंफाल की गोलीकांड पर क्या कहा अधिकारी ने
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: मणिपुर के इंफाल में लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिंग केंद्र में हुई गोलीकांड की घटना पर इंफाल के मोइरांगकम्पु के ब्लॉक लेवल अधिकारी साजेब सुरबाला देवी ने जारी दी। उन्होंने कहा कि अचानक यहां दो लोग आए। इन लोगों ने कांग्रेस और बीजेपी के पोलिंग एजेंटों के बारे में पूछा। वे कांग्रेस एजेंट का हाथ पकड़कर बाहर ले गए। फिर दो लोगों ने कार के अंदर से गोलियां चलाई। इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। बता दें कि मणिपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग हुई।
Update: 2024-04-19 11:52 GMT