सुप्रसिद्ध संत पूज्य भाई रमेश भाई ओझा व अन्य ने किया श्रमदान

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्कृष्ट मार्गदर्शन में देश व प्रदेशवासियों ने स्वच्छता को शिष्टाचार से आत्मीकरण किया है। आज इसी के दृष्टिगत सुप्रसिद्ध संत पूज्य भाई रमेश भाई ओझा ने हनुमंत धाम, गोमती नदी के किनारे, लखनऊ में आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल होकर श्रम दान किया। "स्वच्छ भारत-समृद्ध भारत" का संदेश दिया और उपस्थित जनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा अपने पास-पास स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण बनायें रखने के लिए उन्हें प्रेरित किया।


कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं एमएलसी विजय बहादुर पाठक , प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी के साथ समाजसेवी संजय सिन्हा, उदय सिन्हा, विजय सिन्हा और नीरज रस्तोगी जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित रहे।

 




Update: 2023-10-01 07:53 GMT

Linked news