उपचुनाव के नतीजों पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा- 'असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं'
UP Assembly By election Results Live Update: उपचुनाव के नतीजों पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा- 'असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं'
उपचुनाव के नतीजों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि ‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं। दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं। अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’।
Update: 2024-11-23 10:30 GMT