वोट नहीं डाल पाए रोशन गिरिगोजमुमो बिमल गुरुंग गुट... ... West Bengal Election: बंगाल में मतदान खत्म, 78.36 फीसदी पड़े वोट
वोट नहीं डाल पाए रोशन गिरि
गोजमुमो बिमल गुरुंग गुट के महासचिव रोशन गिरी वोट नहीं डाल पाए, क्योंकि उनका वोटर लिस्ट में नहीं था। साल 2017 के आंदोलन के बाद भूमिगत हुए बिमल गुरुंग और उनके समर्थक नेताओं के नाम को वोटर लिस्ट से काट दिया गया था। इसके बाद टीएमसी के साथ समझौता और पहाड़ वापसी के बाद नेताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल किए गए थे।
Update: 2021-04-17 06:38 GMT