प्रियंका- हम पीएम हाउस जाकर महंगाई दिखाना चाहते... ... Congress Protest : हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका का सरकार पर हमला- महंगाई से जनता पस्त, सरकार मस्त
प्रियंका- हम पीएम हाउस जाकर महंगाई दिखाना चाहते हैं
प्रियंका आगे कहती हैं, 'देश के प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान की संपत्ति को अपने मित्रों को बेच दिया। वो कहती हैं, 'केंद्र सरकार को लगता है कि विपक्ष (Opposition) में जो भी है उनको दबा सकते हैं। वो यहीं नहीं रुकीं, बोलीं 'उनको (मोदी सरकार) को लगता है कि अपनी फौज दिखाने के बाद हम समझौता कर लेंगे। उन्होंने कहा, इनके मंत्री कहते हैं कि देश में महंगाई नहीं है। हम प्रधानमंत्री आवास (PM Residence) तक जाकर महंगाई दिखाना चाहते हैं, लेकिन रोक लिया गया।'
Update: 2022-08-05 09:32 GMT