CSK vs GT IPL Live Score: चार ओवर के बाद सुपर किंग्स बिना किसी नुकसान पर 41 रन
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और रचिन रविंद्र ने शानदार शुरुआत की है। गायकवाड 04 ओवर के बाद जहां 10 गेंद में नाबाद 9 रन बना कर खेल रहे हैं। तो वहीं रचिन रविंद्र 221 के स्ट्राइक रेट से 14 बॉल में नाबाद 31 रन बना कर खेल रहे हैं। उन्होंने इस पारी में 04 चौके और 02 छक्के भी जड़े हैं। 04 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 41/0
Update: 2024-03-26 14:23 GMT