चेन्नई ने 5 ओवर में 45 रन बनाए
चेन्नई की ओर से ओपनिंग करने रुतुराज गायकवाड़ और फॉफ डुप्लेसी आए। कोलकाता की तरफ से पहला ओवर वरुण चक्रवर्ती ने लिया। पहले ओवर में सिर्फ चार बना पाई चेन्नई की टीम।
दूसरा ओवर पैट कमिंस ने डाला। इस ओवर में दो चौके और एक छक्का पड़ा। चेन्नई का स्कोर-19/0
तीसरा ओवर सुनील नरेन ने डाला। नरेन की गेंदबाजी में चेन्नई सिर्फ छह रन बना पाई। चेन्नई का स्कोर-25/0
चार ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 37 रन है।
5वे ओवर में चेन्नई ने 45 रन बनाये हैं।
Update: 2021-04-21 14:57 GMT