5 ओवर में कोलकाता का स्कोर-27/3
कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही ओवर में चेन्नई की शानदार गेंदबाजी का शिकार हुए। बिना खाता खोले शुभमन गिल दीपक चाहर की गेंद पर कैच आउट हो गए।
पहले ओवर के बाद कोलकाता ने एक विकेट खोकर पांच रन बना लिए हैं। राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा क्रीच पर हैं।
9 रन बना कर नितीश राणा आउट हो गए। तीन ओवर में दो विकेट खोकर कोलकाता ने सिर्फ 17 रन बनाये हैं। कोलकाता की शुरुआत काफी खराब हुई।
चार ओवर के बाद कोलकाता की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं। क्रीच पर राहुल त्रिपाठी और ऑयन मॉर्गन खेल रहे हैं।
कोलकाता को तीसरा झटका कप्तान ऑयन मॉर्गन के रूप में लगा है। दीपक चाहर ने लगातार तीसरे ओवर में कोलकाता का विकेट लिया। मॉर्गन सात रन बनाकर विकेट के पीछे धोनी को कैच दे बैठे।
Update: 2021-04-21 16:38 GMT