MCD Election 2022 मनोज तिवारी ने दिल्लीवासियों से की अधिक मतदान की अपील
MCD Election 2022 सांसद मनोज तिवारी ने यमुना विहार के पोलिंग स्टेशन राजकीय सर्वोदय बाल बालिका विद्यालय नंबर -1 सी ब्लॉक यमुना विहार के बूथ नंबर 6 0 पर मतदान किया एवं दिल्ली की जनता से ईमानदार पारदर्शी एवं बेहतर निगम व्यवस्था तथा सुशासन के लिए अधिक से अधिक वोट करने की अपील की मतदान केंद्र से पहले ऐसे ही मतदाताओं ने शिकायत की 20 साल के वोट करते आ रहे हैं लेकिन अचानक वोट काट दिए गए मनोज तिवारी ने दिल्ली के चुनाव आयुक्त विजय देव से बात कर पूरे मामले में संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की
इस दौरान मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा सरकारी पैमाने पर भ्रष्टाचार के कई आयाम तय कर चुकी केजरीवाल सरकार ने साजिश के तहत ऐसे क्षेत्रों में भारी संख्या में वोट कटवाए जहां भारतीय जनता पार्टी का मजबूत जनाधार है यह अक्षम्य अपराध तो है ही साथ ही इरादतन की गई साजिश कानूनी अपराध भी है लेकिन दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि वह मोदी के नेतृत्व वाला शासन ही चाहती है जिसमें झुग्गी वासियों को भी निशुल्क फ्लैट मिलने का सपना साकार होता है