New Delhi Railway Station Stampede: उपराष्ट्रपति ने दुख जताया
New Delhi Railway Station Stampede: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ'
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। मैं इस दुखद क्षति के लिए अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल का कहना है, 'रेलवे ने कारण की जांच के लिए एक समिति बनाई है।' बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जहां 18 लोगों की मौत हो गई. ये सभी महाकुंभ जा रहे थे. रेलवे ने घटना के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रधानमंत्री ने भी संज्ञान लिया है."
Update: 2025-02-16 03:38 GMT