ऋषि सुनक- हम बड़ी चुनौतियों के वक़्त मिल रहे ... ... G-20 Summit 2023: जी-20 का सफल समापन, पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी जी-20 की अध्यक्षता, वैश्विक निकायों में सुधार की मांग की
ऋषि सुनक- हम बड़ी चुनौतियों के वक़्त मिल रहे
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, '15 साल पहले G20 नेता वित्तीय संकट (Financial Crisis) के बाद वैश्विक विकास को बहाल करने के लिए पहली बार एक साथ आए थे। हम भारी चुनौतियों के समय मिल रहे हैं। दुनिया एक बार फिर नेतृत्व के लिए G20 की ओर देख रही है। मेरा मानना है कि हम मिलकर इन चुनौतियों का समाधान कर सकते हैं।'
Update: 2023-09-09 07:58 GMT