IND vs PAK LIVE Update: टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान में
भारत और पाकिस्तान के विश्व कप मैच के लिए टॉस कुछ ही देऱ में होने वाला है। दोनों टीमें मैदान में नेट प्रैक्टिस कर रही हैं। अभी अभी भारतीय टीम के कप्तान रहोति शर्मा मैदान में पहुंचे हैं। उनके साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी मौजूद हैं। टॉस होने जा रहा है।
Update: 2023-10-14 07:59 GMT