सिराज, कुलदीप और बुमराह के जला में फंसा पाकिस्तान
एक समय था, जब पाकिस्तान का 150 रन पर दो विकेट खोए थे, लेकिन सिराज, कुलदीप और बुमराह के कहर के आगे पाकिस्तान पारी लड़खड़ा गई है। अभी तक स्कोर बोर्ड में 200 रन नहीं पूरे किये हैं और 7 खिलाड़ी पवेलियन जा चुके हैं। इस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 39.1 ओवर में 187 रन बनाए हैं। इस वक्त क्रीज पर हसन अली और मोहम्मद नवाज मौजूद हैं। नवाज 4 रन और अली 12 रन पर खेल रहे हैं। वहीं, नवाज भी आउट हो गए हैं। उन्हें हार्दिक पांड्या चलता किया है। वह पांड्या को आगे निकलकर मारने गए थे लेकिन टाइम नहीं कर पाए और सीधा मिडऑन पर पर खिलाड़ी को कैच थमा दिया है। हार्दिक ने भी एक ओवर दो विकेट हासिल किये हैं।
Update: 2023-10-14 11:44 GMT