मोहम्मद रिज़वान का शतक पूरा, 283 पर पाकिस्तान
41 वां ओवर डालने महिष तिक्षणा आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 42 वां ओवर डालने माथीश पथिराना आए, इस over में मोहम्मद रिजवान ने शतक पूरा किया। 97 के स्कोर पर 100 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया है। इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली।
Update: 2023-10-10 16:33 GMT