Rajasthan Raid on 53 locations of CM Gehlot's minister
जयपुर. आयकर विभाग ने आज राजस्थान में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की है। ये सभी ठिकाने राज्य सरकार में गृह राज्य मंत्री और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले राजेंद्र यादव से संबंधित हैं। विभाग ने मंत्री और उनके रिश्तेदारों के 53 से अधिक ठिकानों पर रेड मारी है। जानकारी के मुताबिक, ये कार्रवाई बुधवार सुबह 6 बजे से ही चल रही है। टीम में विभागीय कर्मचारी के साथ सीआऱपीएफ के 100 जवान भी शामिल हैं।
पूरी कार्रवाई में 100 के लगभग वाहन शामिल हैं। राजधानी जयपुर स्थित गृह राज्य मंत्री के सरकारी आवास, निजी घर और दफ्तर में भी छापेमारी चल रही है। सुबह – सुबह आयकर विभाग द्वारा मंत्री के ऊपर रेड से सियासी हड़कंप मच गया है। मंत्री से जुड़े अन्य कारोबारियों में भी खलबली मची हुई है।
मिड डे मील की सप्लाई में गड़बड़ी की आशंका
आयकर विभाग की यह कार्रवाई मिड डे मील की सप्लाई में गड़बड़ी से जुड़ा है। इनकम टैक्स की टीमें मंत्री और उनके रिश्तेदारों से जुड़े कारोबारी समूहों के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर धावा बोला। मिली जानकारी के मुताबिक, कोटपुतली में ही मंत्री और उनके रिश्तेदारों के 37 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। यहां जिस फैक्ट्री में छापेमारी की गई है, वो मिड डे मील की कट्टे सप्लाई करती है। फैक्ट्री मंत्री राजेंद्र यादव और उनके परिजनों की बताई जा रही है। इसके अलावा कोटपुतली में राज्यमंत्री के रिश्तेदारों के आवास भी खंगाले जा रहे हैं।
गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के दिल्ली में आठ, महाराष्ट्र में सात और उत्तराखंड में एक ठिकाने पर छापेमारी चल रही है। इसके अलाव विभाग की कार्रवाई आज राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली समेत सात राज्यों में चल रही है। यूपी में समाजवादी क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है।