आसमान में छाए बादल, ग्रीन रन आउट से बचे
भारत और आस्ट्रेलिया मैच के बीच मोहली स्टेडियम के आस पास तेज हवाएं चलने लगी हैं। आसमान में बादल छाए हुए हैं। 31 ओवर जडेजा ने फेका है। इस बीच मिस फील्ड की वजह से रन आउट के मौक़ा गंवा दिया। लेंथ गेंद को लेंथ गेंद को कवर की दिशा में पुश किया गया था और तेज़ी से रन चुराने का प्रयास, सूर्या ने गेंद को पकड़ कर कीपर के पास फेंका, लेकिन राहुल नहीं पकड़ पाए, जिसके चलते ग्रीन रन आउट होने से बच गए।
Update: 2023-09-22 10:16 GMT