IND vs BAN Test Day 4 Live Score: ज़ाकिर- नजमुल ने... ... IND vs BAN Day 4: चौथे दिन के खेल समाप्ति तक बांग्लादेश का स्कोर 272/6, टीम इंडिया जीत से चार विकेट दूर

IND vs BAN Test Day 4 Live Score: ज़ाकिर- नजमुल ने जड़े अर्धशतक, बांग्लादेश का स्कोर बिना विकेट खोए 119 रन

चौथे दिन के पहले घंटे का खेल बांग्लादेश के नाम रहा है। 42 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 119 रन है। बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाज नजमुल हसन शान्तो और ज़ाकिर हसन ने अर्धशतक लगा दिया। बांग्लादेश ने चौथे दिन के खेल के पहले सेशन में बिना विकेट गंवाए स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा दिया। अब मेजबान टीम टारगेट से 394 रन पीछे है। जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए 10 विकेट की दरकरार है। 

Update: 2022-12-17 05:38 GMT

Linked news