भारत के ओपनर, बल्लेबाजी के लिए मैदान पर 5- 37/0

भारत के ओपनर बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद है। बॉल डालने शाहिन शाह अफरीदी आए है। पहले ओवर में 6 रन मिले। दूसरे ओवर में 5 रन नसीम शाह के गेंद पर मिली। तीसरा ओवर डालने शाहिन शाह अफरीदी आए। इस ओवर में 12 रन तीन चौके से मिले। चौथा ओवर डालने नसीम शाह आए। इस ओवर तक टीम 24 रनों पर पहुंच गई। पांचवें ओवर के लिए शाहिन शाह अफरीदी आए। शुभमन गिल ने शानदार चौका दूसरे गेंद पर लगाया, इस ओवर में तीन चौके और एक वाइट बॉल से 13 रन आए। 5 ओनर में टीम ने 37 रन बनाए। 

Update: 2023-09-10 09:57 GMT

Linked news