India VS England 4th Test Live: टीम इंडिया को लगातार लगे दो झटके, रोहित और पुजारा लौटे पवेलियन

टीम इंडिया के लगातार दो विकेट गिरे। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 127 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा को ओली रॉबिन्सन ने क्रिस वोक्स के हाथों कैच कराकर आउट किया। रोहित के आउट होने के तुरंत बाद ही चेतेश्वर पुजारा भी 61 रन बनाकर आउट हो गए। पुजारा को ओली रॉबिन्सन ने स्लिप एरिया में मोईन अली के हाथों कैट कराकर आउट किया। भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 245-3 रन बना लिए हैं। भारत ने इंग्लैंड पर 146 रनों की बढ़त बनाई है।

हालांकि दोनों बल्लेबाजों ने आउट होने से पहले 153 रनों साझेदारी कर ली थी। और भारत की बढ़त को 138 रनों तक पहुंचा दिया है। 




Update: 2021-09-04 15:59 GMT

Linked news