PDP का आया चुनावी घोषणापत्र
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लोकसभा चुनाव की हो रही पहले चरण के मतदान के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि हम कोई बड़ी पार्टी नहीं हैं, हम जम्मू-कश्मीर के हालातों को ध्यान में रखते हुए एक छोटा घोषणापत्र जारी कर रहे हैं। अभी सबसे बड़ी जिम्मेदारी संसद में जाकर राज्य के लोगों के दर्द को आवाज देना है। भूमि-संबंधी कानून जो राज्य सूची के अंतर्गत थे, उन्हें बदल दिया गया जिसके परिणामस्वरूप हमारे संसाधन चाहे वह बिजली, पानी या लिथियम हो, बाहरी लोगों को उपहार में दिए जाने लगे। विकास कार्यों का ठेका बाहरी लोगों को दिया जा रहा है। नौकरी देने के बजाय लोगों को नौकरी से हटाया जा रहा है। पिछले 5 सालों से कई युवा बिना किसी सबूत के जेल में हैं और कोई इस पर बात नहीं कर रहा है। राज्य की बागवानी पर नकारात्मक असर पड़ा है। व्यापारियों पर ईडी, सीबीआई और आईटी के माध्यम से छापे मारे जा रहे हैं। बता दें जम्मू-क्श्मीर में पहले चरण में कुछ सीटों पर वोटिंग जारी है।