गीतकार गुलज़ार और बेटी मेघना ने डाला वोट
Maharashtra Jharkhand voting live updates: गीतकार गुलज़ार और उनकी बेटी, लेखिका और निर्देशक मेघना गुलज़ार ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए मतदान किया। वोट के बाद गीतकार गुलज़ार ने कहा, "...उम्मीद है कि हमारा आम आदमी बहकेगा नहीं। हमारा आम आदमी सब जानता है और सब पहचानता है और वो किसी के बहकावे में ना आकर उसे ही वोट करेगा जो सही है।"
Update: 2024-11-20 06:46 GMT