कम मतदान होना अच्छी बात नहीं है- केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
Maharashtra Jharkhand voting live updates: महाराष्ट्र विधानसभा में जिस तरह से सुबह 11 बजे तक के आंकड़े आये हैं उसको लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "जितना मतदान होना चाहिए उस तरह से मतदान नहीं हो पा रहा है। राज्यों में मतदान कम हो रहा है जो अच्छी बात नहीं है। कम से कम 80 से 90 प्रतिशत तक मतदान होना चाहिए। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि 5 साल में एक बार चुनाव आता है आपको पूरे परिवार के साथ मतदान करना चाहिए। मैं चुनाव आयोग से आग्रह करना चाहता हूं कि 1000 लोगों के बूथ में काफी लंबी कतारें लगती हैं, उसे 500 मतदाताओं का बूथ बनाया जाए। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर जो आरोप भाजपा ने लगाए हैं उसकी जांच होनी चाहिए। जनता हमारे साथ है तो डरने की क्या बात है। महायुति की सरकार बनेगी और महाविकास अघाड़ी को यहां बहुत बड़ा झटका लगने वाला है। "