Police encounter in police station etmadaulla
Police encounter in police station etmadaulla: थाना एत्मादौल क्षेत्र में कल शाम को हुई धर्मवीर नामक युवक की हत्या का मुख्य अभियुक्त खचेरा एत्मादौला पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से घायल। उसके पास से मोटर साइकिल तमंचा व कारतूस बरामद। अभियुक्त खचेरा एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा इस पर आधा दर्ज़न से अधिक गंभीर धाराओं से संबंधित अभियोग पंजीकृत हैं।
Update: 2022-01-04 03:11 GMT