आचार्य प्रमोद कृष्णम- जिंदगी में कभी ऐसे पल आते... ... Kalki Mandir Sambhal: PM मोदी कल्कि धाम की रखी आधारशिला, बोले- 'कई काम हैं जो कुछ लोग मेरे लिए छोड़कर गए हैं'

आचार्य प्रमोद कृष्णम- जिंदगी में कभी ऐसे पल आते हैं जब... 

आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने पीएम मोदी के स्वागत भाषण में कहा, 'जिंदगी में कभी ऐसे पल आते हैं, जब शब्द खो जाते हैं। वाणी थम जाती है। उन्होंने कहा, शबरी के पास बेर थे। हमारे पास आपके स्वागत को कुछ नहीं है। देश के कोने-कोने से आये तमाम संत जन का समूह सनातन धर्म के उद्घोष को साकार करने को एकत्र हुआ है। हमने जो सपना 18 साल पहले देखा था। जिसका पुराणों में उल्लेख है। गीता में है। जब-जब धरती पर पाप बढ़ जाएगा, तो अधर्म का नाश करने भगवान आएगा। कलयुग में भवन कल्कि निष्कलंक के रूप में इस धरा पर अवतरित होंगे। अयोध्या में जितना काम आपके माध्यम से हुआ है। प्रमोद कृष्णम ने कहा, वह कोई नहीं कर सकता। भगवान राम के सभी काज प्रधानमंत्री द्वारा ही हुए हैं।'

Update: 2024-02-19 05:42 GMT

Linked news