CM योगी ने कहा- 10 वर्षों में नया भारत देखा जनसभा... ... Kalki Mandir Sambhal: PM मोदी कल्कि धाम की रखी आधारशिला, बोले- 'कई काम हैं जो कुछ लोग मेरे लिए छोड़कर गए हैं'

CM योगी ने कहा- 10 वर्षों में नया भारत देखा

जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी का संभल की धरती पर स्वागत है। अयोध्या में 500 साल के इंतजार को समाप्त करने के बाद प्रभु श्री रामलला के भव्य मंदिर को बनाने और रामलला को विराजमान कराने के बाद पहली बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भगवान श्री नारायण मंदिर का उद्घाटन हुआ। उन्होंने कहा, आज पीएम मोदी संभल आए हैं। पिछले 10 वर्षों में एक भारत का दर्शन किया है। इस नए भारत में युवाओं के लिए आजीविका है तो भारत के आस्था का सम्मान है।

सीएम योगी ने कहा, काशी में काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या में रामलला का पुनः विराजमान होगा। केदार धाम का कार्य, महाकाल में महालोक की स्थापना। ये नए भारत की तस्वीर है। युवा की आजिविका की गारंटी के साथ आस्था की गारंटी, यही मोदी की गारंटी है। सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि लोग आस्था का सम्मान नहीं कर पाए और युवाओं को रोजगार नहीं दे पाए।'

Update: 2024-02-19 05:45 GMT

Linked news