मेरठ को रैली के लिए चुनना हमारे लिए सौभाग्य की बात : योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि बाबा औघड़नाथ की धरती पर उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से मंच पर मौजूद सभी नेताओं का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि चौधरी चरणसिंह को कल ही भारत रत्न का सम्मान देकर किसानों का जो सम्मान किया है। इसके लिए पूरा देश कृतज्ञता प्रकट करता है। 

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमें एक नए भारत का दर्शन कराया है। ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के लिए बाबा औघड़नाथ की भूमि मेरठ की चुना है। उन्होंने कहा कि मेरठ की जनता प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभारी है, जिन्होंने मेरठ को ढेर सारी सौगातें दी हैं। उन्होंने कहा कि चाहें रैपिड रेल हो या रोड की कनेक्टिविटी हो, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिर्टी, या ओडीओपी हो, सभी क्षेत्रों में पीएम मोदी ने अभूतपूर्व काम किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर करारा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरठ की जनता ने  गंगा पॉलिसी, उनके समय में दंगों को को झेला है। उन्होंने समाजवादी पार्टी को परिवारवादी और दंगावादी करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव भ्रष्टाचार और जीरो टॉलरेंस के बीच का है। जातिवाद बनाम कल्याण के बीच का है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव परिवारवाद के खिलाफ है, भ्रष्टाचार के खिलाफ है।     

Update: 2024-03-31 10:40 GMT

Linked news