Ram Mandir Pran Pratishtha Live: 22 जनवरी एक तारीख नहीं, नए काल चक्र का उदगम है : पीएम मोदी
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: 22 जनवरी 2024 का यह सूरज एक अद्भुत आभा लेकर आया है। 22 जनवरी 2024, यह कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं, एक नए काल चक्र का उद्गम है। राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद से प्रतिदिन पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। निर्माण कार्य देख देशवासियों में हर दिन एक नया विश्वास पैदा हो रहा है। आज हमें सदियों के उस धैर्य की धरोहर मिली है। आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है। गुलामी की मानसिकता को छोड़कर उठ खड़ा हो राष्ट्र अतीत से हौसला लेता हुआ राष्ट्र, ऐसे ही नव इतिहास का सृजन करता है।
Update: 2024-01-22 08:53 GMT