भाजपा सरकार में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की बात... ... सपा का UP में प्रदर्शन, एक क्लिक में जानें हर जिले का अपेडट


भाजपा सरकार में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की बात करना बेमानी है: रोहित शुक्ला
मीरजापुर में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने तहसील एवं मुख्यालय पर राष्ट्रपति को संबोधित पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। पत्र के माध्यम से कहा कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्षों एव ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में गुंडागर्दी और लोकतंत्र की हत्या भाजपा सरकार में हुई है।
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रोहित शुक्ला लल्लू ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि 8 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के समय विपक्ष के प्रत्याशी, प्रस्तावकों, समर्थकों और महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना व अभद्रता और पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पांडेय के साथ धक्का-मुक्की करने और उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की घटनाओं से जाहिर है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की बात बेमानी हो गई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख के चुनाव में 3 जुलाई को सत्ता पक्ष के प्रत्याशियों को जिताने के लिए विपक्ष के साक्षर जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ जबरन हेल्पर लगाकर वोट डलवाए गए जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों की भूमिका रही, मतदान से पूर्व जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत सदस्यों को डराया और धमकाया गया। जबरन प्रलोभन देकर भाजपा के पक्ष में मत देने को बाध्य किया गया।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पत्र के माध्यम से कहा कि गंभीर घटनाओं का राष्ट्रपति संज्ञान ले कृपया लोकतंत्र को बचाने के लिए निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव की व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा जहां-जहां प्रदेश में ब्लाक प्रमुख का नामांकन करने से समाजवादी पार्टी समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशियों को रोका गया है। नामांकन दाखिल नहीं करने दिया गया है। वहां पर पुनः नामांकन प्रक्रिया करा कर भारत के संविधान की रक्षा करे।


Update: 2021-07-15 10:52 GMT

Linked news