श्रमदान करने उमड़ा शहर, नोडल अफसर, डीएम, सांसद, महापौर ने लगाई झाड़ू
मेरठ में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत एक तारीख एक घंटे श्रमदान के आवाहन पर महानगर में लोग स्वच्छता के लिए सड़कों पर निकल पड़े। शासन स्तर से नामित नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 शासन, महापौर हरिकांत आहलूवालिया, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के अंतर्गत जेल चुंगी चौराहे से यादगारपुर तक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस मौके पर नोडल अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह स्वच्छता अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। उन्होंने स्वच्छता अभियान में आमजन से जनपद को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने स्वच्छता की शपथ दिलाई कि नगर और उसके बनाएंगे उसके लिए विशेष संविधान करेंगे और ये हमारी महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि होगी। महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि भारत स्वच्छ देश बने। गांधी जी का सपना था। इस संकल्प को प्रधानमंत्री के आवाहन पर पूरा देश पूरा करने में लगा है। जनप्रतिनिधियांे, नोडल अधिकारी द्वारा कूड़ा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सांसद द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर मदन मोहन विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गयी। नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत कैली विकास खंड खरखौदा स्थित कूड़ा संग्रहण केन्द्र का भी निरीक्षण किया।