T20 WC NAM Vs NED Live Score: फ्रीलीन्क और स्टेफन... ... T20 WC NAM Vs NED Live Score: रोमांचक में नीदरलैंड ने की जीत दर्ज, 5 विकेट से हारा नामीबिया

T20 WC NAM Vs NED Live Score: फ्रीलीन्क और स्टेफन ने संभाली नामीबिया की पारी, 10 ओवर के बाद स्कोर 56/3

नामीबिया की टीम अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ मैच में पिछड़ती नज़र आ रही है। पहले छह ओवर के पावरप्ले के खेल में नामीबिया को तीन बड़े झटके लगे हैं। टीम का स्कोर छह ओवर के बाद 33 रन पर तीन विकेट हो गया है। लेकिन उसके बाद टीम के प्रमुख खिलाड़ी जान फ्रीलीन्क और स्टेफन बार्ड ने पारी को संभाला है। दोनों ने 10 ओवर तक अपनी टीम का स्कोर 56 रनों तक पहुंचा दिया। अगले 5-7 ओवर नामीबिया की टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।    

Update: 2022-10-18 04:44 GMT

Linked news