T20 WC NAM Vs NED Live Score: नीदरलैंड ने बनाई मैच... ... T20 WC NAM Vs NED Live Score: रोमांचक में नीदरलैंड ने की जीत दर्ज, 5 विकेट से हारा नामीबिया

T20 WC NAM Vs NED Live Score: नीदरलैंड ने बनाई मैच पर पकड़, 15 ओवर के बाद स्कोर 81/4

नीदरलैंड और नामीबिया के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में नीदरलैंड के गेंदबाज़ों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए नामीबिया के बल्लेबाज़ों को रन बनाने का बिल्कुल मौका नहीं दिया। 15 ओवर के खेल तक नामीबिया ने अपने चार विकेट गंवा दिए और इस दौरान रन रेट भी छह ओवर प्रति रन से नीचे रहा है। इस मैच क्रीज पर पिछले मैच के हीरो जान फ्रीलीन्क मौजूद है। जान फ्रीलीन्क 30 रन बनाकर नाबाद है, उनके साथ कप्तान गेरहार्ड इरेस्मस 10 रन बनाकर डटे हुए हैं।     

Update: 2022-10-18 05:15 GMT

Linked news