UP Board Exam Update: पहली पारी की परीक्षा खत्म
यूपी बोर्ड की पहली पारी की परीक्षा खत्म हो गई है। पेपर देकर बाहर आएं छात्रों के चेहरे पर खुशी थी। छात्रों ने बताया की पेपर अच्छा आया था। हम लोग ने जो पढ़ा वहीं आया। इस पेपर को देखने के बाद कहा जा सकता है कि पेपर बहुत सरल आया था।
Update: 2023-02-16 07:08 GMT