सपा का आरोप- प्रतापगढ़ में कई जगह हुई बूथ... ... UP Election 5th Phase Voting: 5 बजे तक जिलों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें अभी तक का अपडेट
सपा का आरोप- प्रतापगढ़ में कई जगह हुई बूथ कैप्चरिंग
उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है, कि प्रतापगढ़ के बाबागंज विधानसभा- 245 के बूथ संख्या- 161, 263, 76, 114, 190, 75 पर बूथ कैप्चरिंग हो रही है। वहीं, प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा सीट- 249 के बूथ संख्या 396 और 53 पर कुछ लोग बूथ को घेरे हुए हैं। वो मतदान करने नहीं दे रहे हैं। साथ ही, बूथ कैप्चरिंग का प्रयास भी हो रहा है। प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा- 249 के बूथ संख्या 34 पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता फर्जी वोट करवा रहे हैं। वहीं, प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा- 246 के बूथ संख्या -213 और 214 पर भी बूथ कैप्चरिंग हो रही है। सपा ने चुनाव आयोग से जल्द एक्शन लेने की मांग की है।
Update: 2022-02-27 09:16 GMT