बागपत : मोबाइल की रोशनी में हो रहे मतदान
प्रथम चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो चुका है। बागपत जनपद की तीनों विधानसभा सीटों पर बनाए गए सैकड़ों मतदान केंद्रों पर वैसे तो प्रशासन ने सभी तरह की व्यवस्था करने का दम भरा हुआ है। इसके बावजूद कुछ मतदान केंद्रों ऐसे भी थे जहां पर मतदाताओं को अच्छी खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। परेशानी से केवल मतदाता ही परेशान नहीं हुए बल्कि मतदान करने में सहयोगी भूमिका निभाने वाले मतदानकर्मी भी जूझने को मजबूर हुए।
इसका बड़ा कारण था मतदान केंद्रों के अंदर प्रकाश की उचित व्यवस्था का ना किया जाना। कहीं-कहीं तो मतदानकर्मी अपने मोबाइल की रोशनी से कार्य करते नजर आए। मतदान कक्ष के अंदर रोशनी इतनी कम थी कि मतदान कर्मियों को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इस कारण उन्हें अपने मोबाइल की रोशनी से ही काम चलाना पड़ा। वहीं मतदाताओं का आरोप था कि प्रकाश की व्यवस्था ना होने के कारण उन्हंर काफी परेशानी हुई। इसकी शिकायत भी उन्होंने वहां पर मौजूद मतदान अधिकारियों से की, लेकिन कोई निवारण नहीं हो पाया।