बागपत: चुनाव पर्यवेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
विधानसभा चुनाव के चलते प्रशासनिक तैयारियां पूरी है। वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने भी निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए कमर कसी हुई है। सुबह 7:00 बजे से चल रहे मतदान को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक ने भी विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
निष्पक्ष रूप से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक ने भौगोलिक रूप से भ्रमण कर छपरौली विधानसभा क्षेत्र स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। छपरौली, कुरड़ी, नांगल, टांडा आदि गांव में बने मतदान केंद्र पर जाकर उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया। यहां पर मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाताओं से उन्होंने बातचीत भी की। साथ ही मतदान कराने में व्यस्त मतदान अधिकारियों से भी उन्होंने आवश्यक जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा बिजली तथा पेयजल सहित अन्य जरूरी सुविधायें मुहैया कराने की हिदायत दी।