मेरठ में छिटपुट घटनाओं के बीच जनपद की सभी सातो विधान सभाओं में मिलाकर कुल 65.39 प्रतिशत मतदान

मेरठ जिले की सात विधानसभा सीटों पर गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के बीच कुल 65.39 प्रतिशत मतदान हुआ। कई बूथों पर ईवीएम खराब हुई, तो कहीं ईवीएम समय से चालू नहीं हुई, जिस कारण देरी से मतदान शुरू हो सका। मशीनों में नमी होने के कारण कई स्थानों पर मॉक पोल भी नहीं हो पाया। कुछ जगहों पर रिजर्व में रखीं मशीनों को भी लगाया गया। हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि मतदान निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचितापूर्ण ढ़ग से संपन्न हुआ।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन आज जनपद की सभी सातो विधान सभाओं में मिलाकर कुल 65.39 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होने बताया कि मतदान निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचितापूर्ण ढ़ग से संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने बताया कि विधान सभा 43-सिवालखास में 69 प्रतिशत, 44-सरधना में 63.90 प्रतिशत, 45-हस्तिनापुर में 65 प्रतिशत, 46-किठौर में 70.13 प्रतिशत, 47-मेरठ कैन्ट में 61.08 प्रतिशत, 48-मेरठ शहर में 65.73 प्रतिशत तथा 49-मेरठ दक्षिण में 62.90 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान के दौरान आज सुबह हापुड़ रोड पर देर से मशीन लगाए जाने पर सपा समर्थकों ने हंगामा किया। खैरनगर में बूथ के अंदर जाने पर सपा के शहर प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट को पुलिस ने हिरासत में लिया। वहीं, सरधना के सलावा गांव में लोगों ने पीठासीन अधिकारी को पीटा, विरोध करने पर सिपाही पर भी किया हमला किया। अनुसूचित जाति के लोगों ने यहां जबरन वोट न डालने देने का आरोप लगाया।

शहर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा व भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा के समर्थकों में झड़प और मारपीट हुई। बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट से लोगों के नाम कटे हुए मिले, जिस कारण वे वोट नहीं डाल सके और बैरंग लौटे। गांव कैली में मतदान केंद्र पर सपा प्रत्याशी के एजेंट व भाजपा प्रत्याशी के एजेंट आपस में भिड़े। पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी के एजेंट को अपनी हिरासत में लिया। मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एनएएस डिग्री कॉलेज के बूथ पर बसपा प्रत्याशी अमित शर्मा के साथ दरोगा पंकज सिंह ने हाथापाई कर दी। विरोध करने पर एक सिपाही भी धक्का-मुक्की पर उतर आया, जिसके बाद बसपा प्रत्याशी धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर एमएलसी अतर सिंह राव व बसपा प्रत्याशी के भाई गौरव शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह व इंस्पेक्टर रमेश चंद शर्मा पहुंचे और किसी तरह स्थिति को संभाला।

किठौर विधानसभा के बड़ौली गांव में भी सपा व भाजपा समर्थकों में कहासुनी व धक्का-मुक्की हुई। मवाना खुर्द में बूथ पर हंगामा हुआ। लोगों का आरोप था कि मतदान कर्मी ने हस्तिनापुर से सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा के पैर छुए हैं, कार्रवाई की मांग की।


Update: 2022-02-10 15:17 GMT

Linked news