UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: सीतापुर में मतदान बहिष्कार, बूथों पर पसरा सन्नाटा
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: सीतापुर में भी मतदाताओ ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की समस्या को लेकर बहिष्कार किया गया है। बूथ संख्या 302 पर सुबह से मतदान नहीं हुआ है। सुबह से अब तक पड़ा केवल एक वोट पड़ा, जबकि बूथ पर 586 कुल मतदाता हैं। करमल कुंइया बूथ पर भी मतदान नहीं हो रहा। एसडीएम सहित पुलिस गांव वालो को समझाने में लगे हुए हैं।
Update: 2024-05-13 05:58 GMT