UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: फर्रुखाबाद में वोट न डालने देने का आरोप

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: एटा जनपद की विधानसभा अलीगंज तथा लोकसभा फर्रुखाबाद क्षेत्र के ग्राम कादरगंज बूथ संख्या 349 कादरगंज पर ग्राम नगला भग्गू के वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। वोट न डालने देने को लेकर कुछ अराजक तत्व असलाह और लाठी डंडा बैठे हैं। डर की वजह से ग्राम नगला भग्गू के लोग अपने गांव के बाहर एकत्रित हैं। ग्राम प्रधान ने भी वोट न डालने देने का आरोप लगाया है। वहीं घटना की पुष्टि के लिए किसी भी उच्च अधिकारी से वार्ता नहीं हो सकी है। लोग भाजपा पर सपा वालों को वोट न डालने देने का आरोप लगा रहे हैं। 

Update: 2024-05-13 07:05 GMT

Linked news