करहल में आठवें राउंड की मतगणना पूरी, सपा प्रत्याशी 13,227 वोट से आगे

मैनपुरी के करहल में आठवें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। जिसके बाद सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव 13,227 वोट से आगे हैं। भाजपा के अनुजेश यादव को अब तक 17061 वोट मिले हैं। वहीं सपा प्रत्याशी अपनी झोली में 30,288 मत डाल चुके हैं। बसपा प्रत्याशी को अब तक 1969 वोट मिले हैं।

Update: 2024-11-23 05:24 GMT

Linked news