करहल सीट पर तेज प्रताप ने मुलायम सिंह के दामाद अनुजेश को हराया
UP Assembly By election Results Live Update: करहल सीट पर तेज प्रताप ने मुलायम सिंह के दामाद अनुजेश को हराया
अखिलेश यादव के गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी की करहल सीट पर भाजपा का दांव फेल हो गया। यहां सैफई परिवार के दामाद अनुजेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा गया था। अनुजेश यादव को कुल 89503 वोट मिले हैं, जबकि तेज प्रताप यादव ने 1,04,207 वोट प्राप्त कर 14704 मतों के अंतर से उन्हें पीछे छोड़ दिया।
Update: 2024-11-23 09:31 GMT