Barabanki News: महाराष्ट्र, झारखंड चुनाव और यूपी उपचुनाव के नजीतों पर बोले मंत्री सुरेश राही, कहा- 'विपक्षियों के पास कोई दिशा या सोच नहीं'
Barabanki News: शहर के सतरिख नाका पर स्थित संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क और उनकी प्रतिमा का अनावरण आज कारागार राज्यमंत्री एवं बाराबंकी के प्रभारी मंत्री सुरेश ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर हम लोगों को यह प्रेरणा देते हैं कि कोई भी शख्स नीचे से शुरुआत करके सफलता के शिखर तक पहुंच सकता है। वहीं महाराष्ट्र, झारखंड चुनाव और यूपी उपचुनाव के नजीतों पर मंत्री सुरेश राही ने कहा कि विपक्षियों के पास कोई दिशा या सोच नहीं है। केंद्र और प्रदेश की सरकार के कामकाज को देश व प्रदेश की जनता खूब पसंद कर रही है।
महाराष्ट्र, झारखंड चुनाव और यूपी उपचुनाव के नजीतों पर को लेकर प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने कहा कि चाहे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत समूचे विपक्षियों के पास कोई दिशा या सोच नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश की सरकार के कामकाज को देश व प्रदेश की जनता खूब पसंद कर रही है। देश व प्रदेश की जनता का पूरा विश्वास भारतीय जनता पार्टी और सरकार पर है। उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों में जिन सीटों पर भाजपा जीत नहीं सकी है, उसे लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।
सुरेश राही ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में लगी उनकी प्रतिमा इस बात का प्रतीक है कि कोई भी व्यक्ति संघर्ष और शिक्षा के सहारे गरीबी से भी निकलकर आसमान तक पहुंच सकता है।
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर हम लोगों को यह प्रेरणा देते हैं कि कोई भी शख्स नीचे से शुरुआतक करके सफलता के शिखर तक पहुंच सकता है। वहीं नि. सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि जनता की मांग पर साल 2023-24 में मेरी स्थानीय सांसद क्षेत्र विकास निधि से डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क का उच्चीकृत निर्माण कार्य कराया गया है। पार्क में जन सहयोग से बाबा साहब की अद्वित्तीय प्रतिमा स्थापित की गई है।