Prayagraj News: फूलपुर में फिर खिला कमल

Prayagraj News: फूलपुर में फिर खिला कमल

Prayagraj News: भाजपा ने यूपी विधानसभा के उप चुनाव में जिन सीटों पर जीत हासिल की है उसमें प्रयागराज की फूलपुर सीट भी शामिल है। भाजपा उम्‍मीदवार दीपक पटेल ने यहां सपा उम्‍मीदवार मुज्तबा सिद्दीकी को 11305 मतों से हराया है। भाजपा का कहना है कि 'बटेंगे तो कटेंगे' का मैजिक यहां भी रंग लाया है और पीडीए का नारा फ्लॉप हो गया।

प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर लगातार दूसरी बार भाजपा ने जीत हासिल की है। उप चुनाव में यहां भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने बड़े मार्जिन से सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दकी को पराजित किया है। दीपक पटेल को 78,289 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी को 66,934 वोट। इस तरह दीपक पटेल यहां 11305 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

इस सीट में कुल 4 लाख 7 हजार वोटर्स हैं जिसमें कुल 177514 वोटर्स के मत वैध पाए गए। भाजपा और सपा के बाद तीसरे स्थान पर बसपा रही। बसपा के जितेंद्र कुमार सिंह ने यहां 20,342 मत हासिल किए जबकि आजाद आर्मी के प्रत्याशी शाहिद खान ने 4449 और कांग्रेस के बगावती प्रत्याशी सुरेश यादव ने 1389 मत हासिल किए। नोटा में 1145 वोट पड़े। भाजपा इसे करेंगे सीएम योगी के 'कटेंगे तो बटेंगे' का जादू बता रही हैं।

मतगणना में पहले राउंड में बढ़त बनाने के बाद सपा दूसरे राउंड में पिछड़ गई। इसके बाद से वह वापसी नहीं कर सकी। यद्यपि अंत तक मुकाबला कांटे का बना रहा। लेकिन, हर राउंड में थोड़े-थोड़े अंतर से लगातार सपा पिछड़ती चली गई।

रिपोर्ट- दिनेश सिंह, प्रयागराज 

Update: 2024-11-23 14:45 GMT

Linked news