गाजीपुर में वीकेंड लाॅकडाउन
गाजीपुर में वीकेंड लाॅकडाउन का असर देखने को मिला। यहां लॉकडाऊन के एक दिन पहले शनिवार को कोरोना बम फूटा था। शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या करीब 740 थी तो वहीं लॉकडाऊन के दिन रविवार को कुल कोरोना मरीजों की संख्या 363 हो गई। हालांकि शनिवार के मुकाबले रविवार को कोरोना मरीजों की संख्या कम रही।
Update: 2021-04-18 15:49 GMT