कौशांबी में बंदी
मुख्यमंत्री के लॉकडाउन के आदेश के बाद कौशांबी में शाम से ही थाना पश्चिम शरीरा की पुलिस अपने रौब में आ गई। गस्त कर सायरन की आवाज चारों तरफ गूंजने लगी। कोविड-19 वायरस संक्रमण बचाव के लिए आदेश का पालन करते हुए पब्लिक को जागरूक किया और साथ में ही मास्क लगाने को कहा।
पश्चिम सरीरा इंस्पेक्टर सर्वेश सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान चुनाव प्रत्याशियों को को लॉकडाउन के दिन प्रचार प्रसार करने से रोका। अपने चार पहिया वाहन पर माइक द्वारा सभी दुकानदारों को सूचना दी कि मात्र दस मिनट में अपनी अपनी दुकान बंद कर सुरक्षित जगहो पर चले जाएं।
Update: 2021-04-18 15:54 GMT