विफलताओं को छुपाने के लिए बिल लेकर आई बीजेपी- अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वे देखना चाहते हैं कि इस बार बीजेपी कितनी महिलाओं को टिकट देती है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जब भी कोई नया बिल लाती है, तो वह अपनी विफलताओं को छिपाने का प्रयास करती है। प्रयागराज महाकुंभ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने इसे ऐतिहासिक बताकर प्रचार किया, लेकिन वहां हुई अव्यवस्थाओं पर पर्दा डाल दिया गया। कुंभ में 30 लोगों की मौत हुई और हजारों लोग लापता हुए, लेकिन सरकार ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ अपने प्रचार में लगी रहती है, जबकि जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।
Update: 2025-04-02 09:13 GMT