सपा इस बिल का विरोध करती है- अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने कहा कि करोड़ों लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं, फिर भी इसे लाने की जरूरत क्यों पड़ी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी इस बिल के जरिए वक्फ की जमीन अपने समर्थकों को देना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी के वोट प्रतिशत में गिरावट आई है, तब से वह इस तरह के फैसले ले रही है। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि बीजेपी विरोधियों को फंसाने के लिए उनके पास पैसे रखवा सकती है, जिससे दुनिया में गलत संदेश जाएगा। उन्होंने इस बिल को बीजेपी की नफरत की राजनीति का हिस्सा बताया और कहा कि यह बिल बीजेपी के लिए वाटरलू साबित होगा। सपा इस बिल का पूरी तरह से विरोध करती है और इसके खिलाफ वोट डालेगी।
Update: 2025-04-02 09:16 GMT