वक्फ की प्रॉपर्टी का फायदा गरीब मुसलमानों को मिलगा
Waqf Bill: वक्फ बिल को लेकर जेपीसी के चेयरमैन रहे जगदंबिका पाल ने लोकसभा में कहा विपक्ष अगर वक्फ बिल को पढ़ता उसे समझ आता लेकिन विपक्ष तो अपना ही विधेयक फाड़ देते थे। लोकसभा में बोलते हुए उन्होने आगे कहा कि कांग्रेस के सरकार में भी वक्फ बिल में संशोधन हुए थे। हम तो अब कांग्रेस की गलतियों को सुधार रहे हैं। जगदंबिका पाल ने कहा कि वक्फ की प्रॉपर्टी का फायदा अब गरीब मुसलमानों को मिलेगा। विपक्षी मुस्लिमों को वोटबैंक समझते हैं और इसीलिए चिल्ला रहे हैं। विपक्ष और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड मुसलमानों को भ्रमित कर रहा है। जाकिर नाइक, ओवैसी और पर्सनल लॉ बोर्ड कोशिश कर रहे हैं पर बिल नहीं रुकेगा।
Update: 2025-04-02 09:42 GMT