बिल बहुलतावादी संस्कृति पर हमला – आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद सुधाकर सिंह ने वक्फ संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध करते हुए इसे भारत की बहुलतावादी संस्कृति पर हमला बताया। उन्होंने भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के उस बयान पर सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिल में पिछड़ों और महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा। सुधाकर सिंह ने पलटवार करते हुए पूछा, "जब राम मंदिर ट्रस्ट का गठन हो रहा था, तब वहां आरक्षण क्यों नहीं दिया गया?" आरजेडी सांसद ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "क्या अब कब्रिस्तान, मस्जिदें और अनाथालय भी आमदनी के स्रोत बना दिए जाएंगे?" उन्होंने इस बिल को संवैधानिक अधिकारों का अतिक्रमण करार देते हुए इसका जोरदार विरोध किया।

Update: 2025-04-02 12:40 GMT

Linked news